Surprise Me!

Chhath Puja 2024: छठ में लोक गीतों का महत्व,गायकों से सुनिए महापर्व की कहानी|वनइंडिया हिंदी

2024-11-05 23 Dailymotion

लोकआस्था का चार दिवसीय पर्व छठ(Chhath) आज नहाय खाय के साथ शुरु हो गया । नहाए-खाय से छठ(Chhath) महापर्व शुरु होते ही बिहार,यूपी,वेस्ट बंगाल समेत तमाम जगहों पर भक्तिमय माहौल बन गया है...वहीं हर तरफ छठी मैया के गीत गूजंने लगे हैं...आपको बता दें कि छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाती है. यह व्रत बहुत ही कठिन माना जाता है. इसमें व्रती महिलाएं लगातार 36 घंटे निर्जला व्रत रखती हैं. इस महापर्व में सूर्य देव की उपासना और छठ मैया की पूजा की जाती है...इसमें व्रती महिलाएं संतान की प्राप्ति और उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं। <br /> <br />#chhathpuja2024Date #ChhathPuja2024kabhai #ChhathPujaDateandTime #nahayekhaye2024 #chhathpuja2024bihar #chhathpuja2024mahaparva #ChhathPuja2024Muhurat #Kharna #ChhathPuja2024PujaVidhi #BiharNews #BiharmeChhathPujakabhai

Buy Now on CodeCanyon